राज्य सम्पति विभाग के सभी विभागों को टैक्स का नोटिस

राज्य सम्पति विभाग को देहरादून नगर निगम का सालाना आठ करोड़ रूपये टैक्स देना है। देहरादून नगर निगम हॉउस टैक्स और प्रोपर्टी टैक्स साल 2016 से वसूल कर रहा है....जिसके तहत निगम क्षेत्र में आने वाले सरकारी दफ्तरों को सालाना प्रोपर्टी टैक्स के रूप में नगर निगम में जमा करना होता है...जिसमे सचिवालय, विधानसभा,एमएलए हॉउस,मंत्रियों के आवास सहित कई सरकारी ऑफिस के भवन भी सामिल है...जिनका आंकलन नगर निगम ने सालाना करीब आठ करोड़ रूपये लगाया है...आपको बतादें कि अभी तक सम्पति विभाग ने एक भी भवन का टैक्स जमा नही किया है जिसके तहत निगम ने राज्य सम्पति विभाग के सभी विभागों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है...दरअसल निगम ने इस वित्तीय वर्ष टैक्स जमा करने का टारगेट 50 करोड़ रूपये रखा है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है की इस संबंध में सचिवालय में वित्त विभाग की बैठक भी ली गई थी, जिसमें बताया गया है की सालाना क़रीब सरकारी विभागों पर आठ करोड़ का टैक्स बनता है। नगर आयुक्त का कहना है की उन्हें उम्मीद है की 31 मार्च तक सरकारी विभागों के द्धारा टैक्स जमा करा दिया जायेगा।